Mahal(1949)[DVDrip- 375 MB][Madhubala] Direct Download Link
Download Mahal (1949) starring Madhubala and Ashok Kumar for free............
IMDB Rating- 6.8/10
नमस्कार मित्रों,
आज मैं आप सब के लिए अपलोड कर रहा हूँ Madhubala Movie Month की अपनी पहली
फिल्म जिसका नाम है 'महल' और जो वर्ष 1949 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में
मधुबाला के साथ उनके सबसे सफल जोड़ीदारों में एक अशोक कुमार ने अभिनय किया
था औत इसे निर्देशित किया था कमल अमरोही ने. वैसे हिंदी फिल्मों के कीड़ों
को बता दूँ की इस फिल्म को संपादित (Edit) किया था खुद 'बिमल राय' ने.
ये फिल्म सन १९४९ की सबसे सफलतम फिल्मों में एक थी और इसी फिल्म से
'मधुबाला' जो उस समय सिर्फ 16 साल की थीं उस समय की नामी अभिनेत्रियों की
श्रेणी में आ के खड़ी हो गयीं थीं. इस फिल्म के पश्चात मधुबाला के पास
फिल्मों की लाइन लग गयी थी. वैसे इस फिल्म के गाने 'आएगा आने वाला' से ही
'लता मंगेशकर' नामक सितारा हिंदी फिल्म संगीत जगत के पटल पर अपने सम्पूर्ण
प्रकाश के साथ चमका था जो की आज भी उसी तरह बरकरार है.
अब बताता हूँ कुछ ख़ास बातें. एक तो पहले ही बता चुका हूँ की इसे सम्पादित
किया था बिमल राय ने. ये वो पहली भूतिया (या आप कह लें suspence) हिंदी
फिल्म थी जिसमे गाने थे. ये बाम्बे टाकिज प्रोडक्शन जो की अशोक कुमार
द्वारा स्थापित की गयी थी की सबसे बड़ी हित फिल्म है. ये फिल्म निर्देशक
कमल अमरोही की पहली फिल्म थी.
ये फिल्म पुनर्जन्म को केंद्र में रखकर आगे बनने वाली कई फिल्मों के लिए पथ
प्रदशक साबित हुई और thriller और suspence फिल्मों को हिंदी फिल्म जगत में
एक नयी दिशा मिली. बिमल राय जो की इस फिल्म के संपादक थे ने ही आगे चलके
दिलीप कुमार और वैजंतीमाला अभिनीत फिल्म 'मधुमती' बनायीं जो बहुत कुछ इस
फिल्म से प्रेरित थी. आगे चल के भी हिंदी फिल्म जगत में पुनर्जन्म पे
आधारित बहुत सी फ़िल्में बनी.
Story-
फिल्म की कहानी का आधार इलाहाबाद (मेरा अपना शहर) में स्थित एक महल है.
शंकर (अशोक कुमार) वहां रहने आता है और एक तस्वीर देखता है जो की हुबहू
उसकी तरह है. वहां का बूढ़ा नौकर उसे उस महल की कहानी बताता है और ये भी
बताता है की यहाँ एक लड़की की भटकती हुई आत्मा बरसों से अपने प्रेमी के आने
का इंतज़ार कर रही है. धीरे धीरे शंकर इस कहानी के रहस्य में खोता जाता है,
हालाँकि नौकर और उसका दोस्त उसे बहुत समझाने और बचने का प्रयास करते हैं पर
वो उस उलझन में और फंसता जाता है. आगे क्या होता है क्या उस लड़की को अपना
प्यार मिलता है? क्या महल में सच में कोई आत्मा है या ये एक छलावा है? शंकर
का क्या होता है? जानने के लिए देखिये ये बेहतरीन और रोमांचक फिल्म.
Movie Details-
Name- Mahal
Release- 1949
Director- Kamal Amrohi
Editor- Bimal roy
Language- Hindi /Urdu
Music director- Khemchand Prakash
Gross- rs.8000000 [ rs. 41,33,00,000 as adjusted by boxofficeindia.com]
Cast- Madhubala, Ashok Kumar, Kumar Vijayalaxmi etc.
IMDB link- http://www.imdb.com/title/tt0041619/
Here i have devided this film in four small parts so that everyone can download the film easily.
-:Mediafire Download Links:-
I hope you'll not find any difficulties while downloading these files. If you have any quarries please contact me.
For audio songs
lover below i am providing memorable song 'Aayega aane wala' from this
movie. Please listen this , you will definitely enjoy this. You can also
download this song from here.
I have also converted the video of this song in 3d. So watch it below and enjoy the 3d experience.
If you liked this post then please let me know through your comments. It'll help me make my blog better.
Madhubala's next movie which is going to be posted by me is 'Half
Ticket' which is originally uploaded and provided by my very good friend
Siddharth singh.
No comments:
Post a Comment
Please comment your opinion....